India vs South Africa, 3rd Test : Aiden Markram Ruled out from Ranchi Test | वनइंडिया हिंदी

2019-10-17 11

In a big blow for South Africa ahead of the third and final Test match against India, their opening batsman Aiden Markram has been ruled out of the upcoming match after sustaining an injury to his right wrist during the second match in Pune. In a moment of frustration with his own performance, he lashed out at a solid object, resulting in his injury.

तीसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के स्टार सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम चोटिल हो गये हैं. मार्करम रांची टेस्ट से बाहर भी हो गये हैं. हालांकि, एडेन मार्करम की जगह किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. हो सकता है स्कवाड में से ही किसी एक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में चुना जाए. एडेन मार्करम को चोट पुणे टेस्ट मैच के दौरान ही लगी थी. उनकी कलाई में काफी दर्द है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से एक प्रेस रिलीज में एडेन मार्करम के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की जानकारी दी गयी.

#AidenMarkram #TeamIndia #INDvsSA #RanchiTest